विजिलेंस द्वारा विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद जालंधर के विधानसभा हल्का सेंट्रेल की राजनीति के समीकरण बदलने लगे हैं
पंजाब सरकार के सांस्कूतिक व टूरिज्म मामलों के एडवाइजर दीपक बाली की सेंट्रल हल्के की सीट पर विधानसभा चुनाव के वक़्त से ही नज़र थी
तब टिकट रमन अरोड़ा को मिल गयी थी और वो विधायक बन गए थे
लेकिन दीपक बाली तब से ही हलके मे सक्रिय रहे
जिस दिन ATP सुखदेव वशिष्ठ की गिरफ्तारी हुई
उसके बाद दीपक बाली ने अपना मोबाइल नंबर जारी कर जनता से अपील की थी के करप्शन के मामले में कोई भी शिकायत हो तो उन्हें बताये
जालन्धर की अलग अलग संस्थाएं भी शहर की समस्याओं को लेकर उनसे मिल रही हैं
बाली आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल,मुख्यमंत्री भगवन्त मान और संदीप पाठक के करीबी हैं
वो अब सेंट्रेल हल्के से टिकट के सबसे बड़े दावेदार हैं
आप विधायक के अंदर जाते ही हल्का हुआ लवारिस इस नेता को मिल सकती है हलके की ज़िम्मेदारी
