अमृतसर के एक व्यक्ति ने हरियाणा के सिरसा मे एक होटल में अपनी लिव इन पार्टनर की बोतल से गला काटकर हत्या की कोशिश की होटल के स्टाफ और पुलिस के मौके पर आने के कारण महिला की जान बच गई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
आरोपी अमृतसर का रहने वाला है और महिला सिरसा की है महिला ने बताया आरोपी गुरदीप सिंह और वो 17 साल से लिवइन मे रह रहे हैं
महिला ने बताया कि उसकी 2004 मे शादी के बाद 2 बेटियों हुई उसका कुज सालो में ही तलाक हो गया अब उसकी दोनों बेटियों की शादी भी हो चुकी है
तलाक के बाद वो अमृतसर में ब्यूटी पार्लर का काम करने लगी वंहा पे उसकी मुलाकात गुरदीप सिंह से हुई जो एक बेटे का बाप था दोनों के संबंध बनने के बाद गुरदीप ने भी तलाक ले लिया
पहले तो सब ठीक चलता रहा पर शराब पीने के बाद गुरदीप मुझे पीटने लगे
रोज़ रोज़ की मारपीट से तंग आकर उसने काम के लिए दुबई जाने का फ़ैसला कर लिया
25 जुलाई उसे दुबई जाना था 11 जुलाई को गुरदीप ने शराब पीने के बाद उसपर चाकू से हमला किया तो वो सिरसा आ गई
तो आरोपी उसके पीछे सिरसा आ गया वो दोनों होटल में रुके
आरोपी उसे शराब पीकर दुबई न जाने के लिए मनाता रहा
जब उसने इंकार किया तो गुरदीप ने शराब की बोतल से उसके हाथ और गले पर वार किया
महिला के शोर मचाने पर होटल के स्टाफ ने तुरंत आकर आरोपी को दबोचा और पुलिस को बुलाया
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लियाऔर महिला को हस्पताल में भर्ती कराया