24.2 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

आप में शीर्ष स्तर पर गुटबाजी, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक व राघव चड्डा पंजाब से बाहर.. दीपक चौहान व बाकी नेताओं को सिसोदिया के साथ जोड़ा..

नरेश भारद्वाज

जालंधर। आम आदमी पार्टी में शीर्ष स्तर पर गुटबाजी चरम पर है। पंजाब में आप की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत व चाणक्य नीति तैयार करने वाले दो राज्यसभा सांसद राघव चड्डा व संदीप पाठक को पंजाब से दूर किया गया है जबकि अब पंजाब में आप को मनीष सिसोदिया ही देख रहे हैं।

पंजाब में मनीष सिसोदिया ने दीपक चौहान को अपने साथ लगा लिया है। दीपक चौहान शुरू से ही संदीप पाठक के साथ रहे हैं। लेकिन सिसोदिया ने चार्ज लेते ही संदीप पाठक की टीम को साथ ले लिया है, जिसमें दीपक चौहान प्रमुख हैं। दीपक चौहान को मनीष सिसोदिया के साथ जुड़ते ही पंजाब लारज इंडस्ट्रीयल बोर्ड का चेयरमैन लगा दिया गया है। वहीं दिल्ली की आप की नेत्री रीना गुप्ता को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का चेयरपर्सन लगाया गया है।
दरअसल, 2022 में पंजाब में आम आदमी पार्टी की लहर बनाने में अहम योगदान डॉ. संदीप पाठक का था।उन्होंने 3 साल पंजाब में डेरा डालकर बूथ लेवल तक संगठन बनाया। डॉ संदीप पाठक आईआईटी में फीजिक्स के जाने माने प्रोफेसर रहे हैं।संदीप पाठक को पंजाब में आप का ”चाणक्य” भी कहा जा रहा है। उन्होंने पर्दे के पीछे रहते हुए आप की जीत में अहम भूमिका निभाई। संदीप पाठक का दहिना हाथ दीपक चौहान बने रहे।

अब जब संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ भेजा गया तो उनके निकटवर्ती दीपक चौहान को मनीष सिसोदिया के साथ अटैच कर दिया गया है। उनके साथ अटैच होते ही दीपक को पंजाब सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिल गयी है।
हालांकि संदीप पाठक व राघव चड्डा पंजाब से अलग हो गए हैं लेकिन उनके निकटवर्ती व उनकी टीम जमीनी स्तर पर आज भी शक्तिशाली है। पंजाब में आप आदमी पार्टी में अब सिसोदिया की टीम तैयार हो रही है वहीं राघव चड्डा व संदीप पाठक की टीम भी काम कर रही है।

पंजाब में आप की तरफ से जमीनी स्तर पर होमवर्क किया जा रहा है। पार्टी की तरफ से कोशिश की जा रही है कि जमीनी स्तर पर सत्ता की लहर को कुंद कर वर्करों में जोश भरा जा सके।
हालाँकि जब तक संदीप पाठक पंजाब में रहे तब तक किसी बाहरी प्रदेश के नेता को पंजाब में सरकारी ओहदा नहीं दिया गया। अब कई विभाग के चेयरमैन के पद दिल्ली व बाहरी प्रदेशों के लोगों के पास है, जिसको लेकर पंजाब में जमीनी स्तर पर आप नेताओं में नाराजगी है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles