10.6 C
Jalandhar
Thursday, January 15, 2026

2027 की तैयारी के लिए संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू, आप ने पंजाब में 27 हलका संगठन प्रभारियों का किया ऐलान  डिजिटल पोस्ट पर पढे पूरी लिस्ट, किसकी कहां तैनाती हुई

जालंधर । आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने वर्ष 2027 पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर जहां कई हल्का इंचार्ज की छुट्टी की तैयारी चल रही है वहां राज्य में संगठनात्मक ढांचा और मजबूत करने के लिए 27 हलकों में नए हलका संगठन प्रभारियों की नियुक्ति की है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी मनीष सिसोदिया और प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा इस नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किए हैं।

 

जारी सूची के अनुसार दसूया से गगनदीप सिंह चीमा, गढ़शंकर से चरणजीत सिंह चन्नी, होशियारपुर से अमरजोत सिंह सैनी, उर्मार से केशव सिंह सैनी, जलंधर नॉर्थ से विजय भाटिया, कपूरथला से गोबिंद सिंह और बंगा से पवनजीत सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा अजनाला से लवप्रीत सिंह, राजा सांसी से लखविंदर सिंह, अमृतसर नॉर्थ से विसाखा सिंह, डेरा बाबा नानक से जतिंदर सिंह (हैप्पी),

पठानकोट से सार्थक महाजन को हलका संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है।

वहीं अमलोह से अवतार टैनी, डाखा से परमिंदर सिंह सिद्धू, समराला से जसप्रीत सिंह गुलाल, आतम नगर से कोमलप्रीत सिंह, अमरगढ़ से हरप्रीत सिंह, मलेरकोटला से संतोख सिंह, राजपुरा से रितेश बंसल और रूपनगर से शिव कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अतिरिक्त संगरूर से गुरप्रीत सिंह चन्नो, खरड़ से नवदीप सैनी, अबोहर से रंधीर गाभा और गिद्दड़बाहा से किरनपाल सिंह को भी संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं खरड़ से विनोद कपूर को ट्रेड विंग का हलका कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles