नरेश भारद्वाज
जालंधर। कल तक बाढग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे सीएम मान अचानक बीमार हो गये है। उनके इलाज के लिए चिकित्सकों की टीम कोठी पहुंच गई है। सीएम मान तब बीमार हुए है जब अरविंद केजरीवाल व दिल्ली की टीम पंजाब में बाढग्रस्त इलाकों का दौरा करने आ रही है। पंजाब में सियासी अटकलें तेज हो गई है।
केजरीवाल के साथ सीएम का दौरा अमृतसर के इलाके में प्रस्तावित था। दिल्ली व पंजाब टीम के बीच माहौल सही नहीं चल रहा है।
हाल ही में पठानमाजरा ने दिल्ली टीम के खिलाफ मोर्चा खोला था। पठानमाजरा के खिलाफ केस दर्ज किया था। पठानमाजरा सीएम की पत्नी के रिश्तेदार है।
हाल ही में दिल्ली टीम में बदलाव भी हुआ है। एक प्रभावशाली नेता को साइड लाइन किया गया है। जिसके लिंक जालंधर के आप के एक नेता के साथ काफी गहरे थे। उक्त नेता ने दिल्ली के नेता जी के सिर पर संगठन व सरकार में अपना सिक्का खूब चलाया। लिहाजा पंजाब की सियासत करवट ले रही है।