10.6 C
Jalandhar
Thursday, January 15, 2026

खडक गई थियाडा व डिप्टी मेयर में, धीना की कोठी को लेकर पंगा पंगा कोठी का नहीं पंगा कैंट की टिकट की दावेदारी का

नरेश भारद्वाज

जालंधर। कैंट हलके की इंचार्ज बीबी राजविंदर कौर थियाडा व डिप्टी मेयर मलकीयत सिंह के बीच खडक गई है। खडकने की वजह तो कैंट से टिकट की दावेदारी है लेकिन बहाना धीना की कोठी बना है।

कोठी को सील करवाने के लिये बीबी थियाडा ने बड़क मारी है जबकि डिप्टी मेयर मलकीयत कोठी निर्माण करने वाले के हक में आ गए हैं मामला बुरी तरह से फंस चुका है। हर कदम पर बीबी थियाडा व मलकीयत के बीच ठन रही है दोनों एक दूसरे को घेरने के लिए ताकत लगा रहे हैं।

दरअसल मलकीयत सिंह खुद प्रापर्टी कारोबारी रहे हैं और सुभाना से हैं। उनका प्रभाव आसपास के क्षेत्रों में है। हालाँकि मलकीयत को टिकट बीबी थियाडा के कोटे से मिली है लेकिन सियासत में सब जायज है मलकीयत डिप्टी मेयर बनने के बाद कैंट के दावेदार बन गए। दोनों के बीच कुछ खटास क्या बनी लोगों ने तडका लगा दिया और दूरियों को खाई में बदल दिया। अब शह और मात का खेल जारी है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles