पंजाब से बड़ी खबर है
आम आदमी पार्टी ने अमृतसर उत्तर से विधायक कुँवर विजय प्रताप सिंह को पांच साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है
उन पर पार्टी की लाइन से हट कर बयान देने अनुशासन भंग करने का आरोप लगाया गया है
उनके खिलाफ ये कार्रवाई को विक्रम सिंह मजीठिया के हक़ में दिए बयान के जोड़ कर देखा जा रहा है
बता दें के पंजाब में आप सरकार बनने से लेकर ही वो पार्टी की लाइन से उलट बयान दे रहे थे
और अपनी ही सरकार के खिलाफ चल रहे थे
अमृतसर से आप विधायक कुँवर विजय प्रताप सिंह पार्टी से सस्पेंड,मजीठिया के घर रेड का किया था विरोध
