श्री मुक्तसर साहिब में उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया जब एक कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें जलालाबाद के विधायक गोल्डी कंबोज की बहन ममता रानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भीषण हादसा गांव दोदा के पास उस समय हुआ जब ममता रानी अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ बठिंडा अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार का पता लेने जा रही थी।
जलालाबाद के विधायक गोल्डी कंबोज की बहन ममता रानी की श्री मुक्तसर साहिब में भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, ममता रानी अपने एक रिश्तेदार को देखने के लिए बठिंडा अस्पताल जा रही थीं, तभी गांव डोडा के पास उनकी कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार का विंडशील्ड उड़ गया।
इस बारे में बात करते हुए मृतका के परिजनों ने बताया कि उनकी बहन ममता रानी अस्पताल में भर्ती अपनी बहन के ससुर की खबर लेने बठिंडा जा रही थी, तभी रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया।
उधर, मामले को लेकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही यह विधायक गोल्डी कंबोज से मिले, वे दिल्ली चुनाव का प्रचार छोड़कर गांव के लिए रवाना हो गए। मृतका ममता रानी गांव मौलवीवाला के सरपंच अमरीक सिंह की पत्नी थी।