अमृतसर से आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व आईपीएस कुंवर विजय प्रताप ने भ्रष्टाचार के मामले में अपनी ही सरकार को घेरा है
पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वत मामले पर बोलते हुए कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा जैसे सरकार होती है वैसे ही ऑफिसर होते हैं
आप विधायक ने कहा के पुलिस को छोड़ो पंजाब के हर विभाग भ्रष्टाचार का बोलबाला है हर विभाग में दलाल और करप्ट ऑफिसर बैठे हैं
DIG भुल्लर रिश्वत मामले पर उन्होंने कहा कि वो मेरे अधीन मोहाली और लुधियाना में काम करता रहा है उन्होंने कहा कि जितने पैसे उसके पास से मिले हैं उस से कई गुना ज्यादा उसके सीनियर ऑफिसरों और नेताओं के पास गए होंगे
कुंवर विजय प्रताप ने युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम सब से बड़ा स्कैम है अगर कोई पुलिस को नशा तस्कर की सूचना देता है तो पुलिस अधिकारी पैसे के लिए लोगों को परेशान करते हैं
उन्होंने ने अपनी ही पार्टी के एक नेता पर एक बड़ा इल्ज़ाम भी लगाया उन्होंने ने कहा के अमृतसर एरिया के एक व्यक्ति को नशे के केस में सिर्फ इस लिए फसाया गया कियोकि उसकी ढाई एकड़ जमीन पर हमारी पार्टी के एक नेता की नज़र थी
बता दें कि कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी विरोधी बयानबाजी की वजह से पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है

