पंजाब हॉकी के प्रधान और उद्योगपति प्रसिद्ध ट्रेसर शू कंपनी के मालिक नितिन कोहली वीरवार को राजनीति में कदम रखेंगे। नितिन कोहली की तरफ से आप में शामिल होने के लिए हां करने के बाद विधानसभा हलका जालंधर सेंट्रल से आप हाईकमान की हलका इंचार्ज की तलाश खत्म हो गई
बताया जा रहा है कि दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया कल जालंधर में होंगे और वह नितिन कोहली को पार्टी में शामिल करवाएंगे।
बता दें कि रमन अरोड़ा की भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी के बाद से आप हाईकमान बहुत ही असमंजस में था कि ऐसी स्थिति में पार्टी की सेंट्रेल हलके की जिम्मेदारी किसे सौपी जाए इसके लिए नितिन कोहली से पिछले कई दिनों से आप हाईकमान द्वारा संपर्क किया जा रहा था। पता चला कि आज नितिन कोहली की तरफ से आप हाईकमान को पार्टी ज्वाइन करने के लिए हां कर दी गई है। नितिन कोहली के पार्टी जॉइन करवाने को लेकर पुराने वर्कर्स को नजरअंदाज किया गया है