16 अगस्त, 2025 :
नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल कीज् इस संदेश के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और विधायक परगट सिंह ने विभिन्न मंदिरों व धार्मिक स्थलों में पहुंचकर लड्डू गोपाल की भव्य पूजा की और उन्हें झूला झूलाया। उन्होंने गीता मंदिर मॉडल टाऊन, गीता मंदिर अर्बन अस्टेट फेज-1 व फेज-2, श्री विनय मंदिर समेत जालंधर कैंट के अन्य मंदिर में माथा टेककर नंदलाला का महाभिषेक किया और श्रीकृष्ण जी का आशीर्वाद लिया।
विधायक परगट सिंह ने कहा कि जन्माष्टमी कर्म-कर्तव्य, भक्ति-प्रेम और धर्म की विजय का प्रतीक है। इस दिन भगवान कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल की पूजा करना अत्यंत ही शुभ होता है। इसके प्रभाव से व्यक्ति के दुखों का अंत और जीवन को नई दिशा प्राप्त होती हैं। इसलिए लोग लड्डू गोपाल को झूला झूलाकर अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं।
उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न मंदिरों में जिस उत्साह के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रौनक दिखाई दे रहे है, अकसर उस तरह की रौनक मथुरा-वृंदावन में देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि मंदिरों में जगह-जगह भजन-कीर्तन, यात्नाएं और झांकियां लोगों की श्रीकृष्ण जी में आस्था को दर्शाता है।
इस मौके पर गीता मंदिर अर्बन अस्टेट फेज-1 प्रबंधन कमेटी के प्रधान राजेश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, मॉडल टाऊन मंदिर कमेटी के प्रधान विजय खुल्लर के अलावा अन्य मंदिर कमेटियों के प्रबंधकों ने विधायक परगट सिंह का स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित भी किया गया। उनके साथ पार्षद बलराज ठाकुर, पार्षद पवन कुमार, कांग्रेसी नेता सुरजीत सिंह, एडवोकेट हरनीत सिंह लाली, गुरदीप सिंह सिहोता और अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।