जालंधर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है
जहाँ के भोगपुर के गांव डल्ला मे नाना नानी ने ही अपनी 6 महीने के नातिन की हत्या कर दी बच्ची का कसूर बस यही था कि वो रो रही थी बच्ची की मां अपने प्रेमी के साथ चली गई थी बिना माँ के बच्ची लगतार रोये जा रही थी औऱ नानी नानी को छोटी बच्ची को संभालना मुश्किल हो रहा था
जानकारी के मुताबिक बच्ची की मां मनिदर की 3 शादियां टूट चुकी थीं अब वो अपने प्रेमी के साथ रह रही थी
कुज दिन पहले उसने अपनी बेटी को अपने माँ बाप के पास छोड़ दिया था
बच्ची को नाना नानी से संभालने को मुश्किल हो रही थी उन्होंने गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी
बच्ची के पिता ने जब काफी दिनों तक उसे नही देखा तो उसने अपनी पत्नी और सास के खिलाफ पुलिस में शिकायत की
पुलिस ने जब बच्ची की नानी दलजीत कौर को हिरासत में लिया तो उसने बच्ची की हत्या की बात कबूल कर ली
उसने बताया कि उसके पति तरसेम सिंह के साथ मिलाकर बच्ची की हत्या की है पुलिस ने पति तरसेम सिंह को हिरासत में लेकर
बच्ची का शव टांडा के पास एक पुलिया के नीचे से बरामद कर लिया है