20.7 C
Jalandhar
Sunday, October 19, 2025

ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब ने संत बाबा बलबीर सिंह सींचेवाल को दिया “पंजाब दे पानिया दे राखे ” का सम्मान :-

कपूरथला 26 जुलाई :- वातावरण प्रेमी और पदम श्री संत बलबीर सिंह सींचेवाल राज्य सभा सदस्य को उनके पंजाब के दरियाओं के लिए निभाई गई निष्काम सेवा के लिए उन्हें “पंजाब दे पानिया दे राखे ” के सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब की तरफ से दिया गया। इस मोके पर संत बलबीर सिंह सींचेवाल ने मॉडल टाउन में स्थित पार्क में तीन चन्दन के पेड़ लगाए जोकि बूढ़े दरिया की सफाई , सतलुज की सफाई और काली बई के 25 की देख भाल और सफाई के 25 वर्ष पुरे हो जाने को समर्पित किये गए। इस मोके पर संस्था के प्रधान एडवोकेट सुकेत गुप्ता ने कहा संत बलबीर सिंह सींचेवाल की ओर से जो सेवा पंजाब के पानियो और वातावरण को बचाने के लिए की जा रही वह अगर उसके आम वयक्ति 100 जनम भी ले ले तब भी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यो के लिए अकालपुर्ख ऐसे संतो की ड्यूटी लगा कर ही भेजते हैं तभी ऐसे असंभव कार्य को संतो की तरफ से संभव किया जा सकता हैं। उन्होंने दुआ की कि परमेश्वर उन सब की उम्र भी संत बलबीर सिंह सींचेवाल को दें दें ताकि यह सेवा निरंतर चलती रहें। इस मोके पर संस्था के व्यापर मंडल के चैयरमेन तरुण परुथी ने कहा कि निरंतर 25 सालो तक काली बई को साफ सुथरा रखना और उसमे पड़ने वाले कई गांवो के गंदे पानी को बंद करवाने के लिए हर सरकार और लोगो से बातचीत कर हल निकालना किसी संत के द्वारा ही किया जा सकता हैं आज के समय में कोई आम आदमी इस बारे में सोच भी नहीं सकता। होशियारपुर से लेकर हरिके तक इतने बड़े क्षेत्र में संत सींचेवाल के प्रयास रत ही बई के साथ लगते क्षेत्रों में जलस्तर ऊपर आया हैं , जबकि पंजाब के अधिकतर स्थानों में जल स्तर नीचे जा रहा हैं।

Oplus_16908288

इस मोके पर बोलते हुए संस्था के सरपरस्त बी.एन.गुप्ता सीनियर प्रेस रिपोर्टर ने कहा कि लुधियाना का बूढ़ा दरिया कई दशकों से यूँ ही गन्दगी की मार झेल रहा था जिसमे कई जगह से गन्दा पानी पड़ रहा था और यही गन्दा पानी आगे राजस्थान की तरफ जाकर कैंसर नुमा भयानक बीमारी का रूप धारण कर रहा था लेकिन संत सींचेवाल के अथक प्रयत्नो के चलते आज बूढ़े दरिया का रूप बदल चूका हैं यह सब कुछ संत बलबीर सिंह सींचेवाल की 11 महीनो की निष्काम सेवा के चलते ही सफल हुआ। संत बलबीर सिंह सींचेवाल ने सम्मान के लिए संस्था के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि वाहेगुरु जी ने उनकी सेवा लगाई हैं जिसे वो अपने तन मन से पूरा करने में लगे हैं , मोके पर यगदत्त ऐरी ,प्रवीण वालिया महिला विंग की ज्योति ,अनीता गुप्ता , रूचि गुप्ता ,कृशांगी अग्रवाल , रेनू अग्रवाल ,प्रीति गुप्ता , अरुण खोसला , सरबजीत चैयरमेन ,जगमोहन सिंह जिला प्रधान अनुपम मरवाहा ,आकाश कपूर ,संदीप गाँधी महेश कुमार ,तरुण परुथी चैयरमेन ,हरीश अरोड़ा प्रधान , चरणजीत सिंह , संजीव खन्ना , सुखजीत वालिया , मास्टर राजकुमार , धर्मराज ,विशाल गुप्ता ,राजिंदर कुमार , चन्दन , जसबीर सिंह , विजय ,प्रिंस अरोड़ा तथा गुरप्रीत गोपी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles