शराब की पेटी बेचने के प्रतिबंध के बीच शराब की पेटी बेचना शराब के ठेकेदारों को महंगा पड़ गया
आबकारी विभाग ने गुरफतेह इंटरप्राइजेज के 18 ठेकों को 2 दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी कर दिया और साथ ही गुरफतेह इंटरप्राइजेज से 5 लाख का जुर्माना भी वसूला
एक्साइज विभाग के जालंधर जोन के डिप्टी कमिश्नर एसके गर्ग की तरफ से रेलवे स्टेशन ग्रुप के 18 शराब के ठेकों को 17 और 18 जुलाई को बंद रखने का निर्देश जारी किया था
रूल्स के मुताबिक शराब ठेकेदार शराब की पेटी बेच नही सकता