पंजाब के रोपड़ में गुरद्वारा हेड दरबार कोट पुराण में ac का कंप्रेशर फटने से एक महिला की मौत हो गई है और 10 लोग गंभीर जख्मी हो गए हैं इनमें से 2 महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है
सभी घायलों को स्थानीय हस्पताल में भर्ती करवाया गया है गुरद्वारा के संस्थापक बाबा खुशहाल सिंह जी के श्रद्धाजंलि समागम के दौरान जब भारी संगत का गुरद्वारा में मौजूद थी
तभी AC का कंप्रेसर फटने से वहां अफरा तफरी फैल गई