चंडीगढ़/होशियारपुर — आम आदमी पार्टी (AAP) को उस समय बड़ा झटका लगा जब पार्टी के सीनियर नेता और चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से हरमिंदर सिंह संधू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप और सभी पोस्ट से इस्तीफे का ऐलान किया।
हरमिंदर सिंह संधू लंबे समय से AAP से जुड़े थे और चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने में एक्टिव थे। उनके अचानक इस्तीफे से लोकल राजनीति में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इस्तीफे के कारणों के बारे में संधू की तरफ से अभी तक कोई डिटेल्ड बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, पॉलिटिकल गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही किसी दूसरी पॉलिटिकल पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले पर अभी तक कोई ऑफिशियल जवाब नहीं दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में संधू के अगले पॉलिटिकल कदम और उनके इस्तीफे के असली कारण साफ हो सकते हैं।

