अमृतसर, 5 जनवरी 2026:
भाई जैता जी से जुड़ी तस्वीरों को लेकर खड़े हुए विवाद पर श्री अकाल तख्त साहिब ने सख़्त रुख अपनाया है। सिख मर्यादा के उल्लंघन के आरोपों के बीच अकाल तख्त ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को तलब किया है। तख्त का कहना है कि इस मामले में जिम्मेदारी तय की जाएगी और मर्यादा के अनुसार सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
जथेदार का सख़्त संदेश
अकाल तख्त साहिब के जथेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि
“सिख इतिहास और महापुरुषों से जुड़ी किसी भी प्रस्तुति में मर्यादा से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी चाहे कोई भी हो, अकाल तख्त के आदेश के अनुसार कार्रवाई होगी।”
भाई जैता जी की तस्वीरों को लेकर क्यों उठा विवाद?
बताया जा रहा है कि सरकारी स्तर पर लगाई गई कुछ तस्वीरों/प्रदर्शनों में
• सिख परंपरा के अनुरूप प्रतीक नहीं दिखाए गए
• ऐतिहासिक और धार्मिक मर्यादा की अनदेखी की गई
• सिख संगत की भावनाओं को ठेस पहुँची
इसी को लेकर विभिन्न सिख संगठनों ने अकाल तख्त में शिकायत दर्ज कराई थी।
मंत्री तरुणप्रीत सौंद आज अकाल तख्त में पेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद आज श्री अकाल तख्त साहिब में पेश हुए।
• मंत्री नंगे पैर हेरिटेज स्ट्रीट से होते हुए अकाल तख्त पहुँचे
• उन्होंने तख्त के समक्ष अपना पक्ष रखा और मर्यादा के प्रति सम्मान जताया
सीएम भगवंत मान को तलब करना क्यों अहम?
अकाल तख्त द्वारा सीधे मुख्यमंत्री को तलब किया जाना इस बात का संकेत है कि
• मामला केवल प्रशासनिक नहीं बल्कि धार्मिक और ऐतिहासिक मर्यादा से जुड़ा है
• सरकार की शीर्ष जिम्मेदारी तय करने की तैयारी है
• आने वाले दिनों में कड़ा धार्मिक फैसला संभव है

