18.2 C
Jalandhar
Thursday, January 15, 2026

फिल्लौर के एसएचओ भूषण कुमार के लिए मुश्किल बढ़ी

नरेश भारद्वाज

फिल्लौर — स्थानीय थाना फिल्लौर के एसएचओ रहे भूषण कुमार को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जिस मामले में थी, उस पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने उस को कड़ी टिप्पणी करते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी। भूषण कुमार पर पास्को एक्ट का केस दर्ज है। रेप का शिकार लड़की के शारीरिक अंगों से छेड़खान करने का आरोप है। अदालत ने कहा कि मामले में प्रस्तुत सबूत और जांच की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस स्तर पर जमानत देना उचित नहीं होगा।

सूत्रों के अनुसार, एसएचओ भूषण कुमार पर दर्ज गंभीर धाराओं की जांच अंतिम चरण में है। अभियोजन पक्ष ने अदालत में दलील दी कि आरोपी अधिकारी के प्रभाव के चलते गवाहों को प्रभावित करने का खतरा बना हुआ है, इसलिए जमानत नहीं दी जानी चाहिए। हाईकोर्ट ने इन तर्कों को स्वीकारते हुए जमानत पर रोक जारी रखी। भूषण कुमार को खिलाफ बाल आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने खुद मॉनिटरिंग कर केस दर्ज करवाया। अभी तक भूषण कुमार को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

 

अदालत के फैसले के बाद पुलिस विभाग और स्थानीय प्रशासन में हलचल देखी गई है। मामले से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद जांच को तेज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार होगी।

 

फिल्लौर क्षेत्र में यह मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है और स्थानीय नागरिक भी अदालत के फैसले को महत्वपूर्ण कदम के रूप में देख रहे हैं।

फिल्लौर (जालंधर) पुलिस स्टेशन के पूर्व स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) भूषण कुमार पर नाबालिग लड़की और उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार तथा यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने नाबालिग पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय उसे और उसकी मां को परेशान किया। मामला तब सामने आया जब पीड़िता और उसकी मां न्याय हेतु थाने पहुँची थीं, लेकिन आरोप है कि एसएचओ ने उल्टा उनका फोन रिकॉर्ड किया और बातचीत अश्लील/अनुचित तरीके से की, जिससे ऑडियो वायरल हुआ। पुलिस ने उनके खिलाफ थाना फिल्लौर में FIR दर्ज की, जिसमें आरोपों के आधार पर धारा 504, 334, 75(1) BNS, 67(D) पुलिस एक्ट और I.T. एक्ट समेत अन्य धाराएँ शामिल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ भूषण कुमार को लाइन हाजिर (सस्पेंड) कर दिया गया और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 

एक महिला ने अलग से भी प्रताड़ना और अश्लील कॉल/वीडियो कॉल के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें कहा गया है कि एक कॉल में बिना कपड़ों के बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles