18.2 C
Jalandhar
Thursday, January 15, 2026

सुबह 3.30 पर बस स्टैंड की चेकिंग करने पहुंचे सीएम मान मची अफ़रातफ़री, बिना सुरक्षा काफिले के पहुंचे सीएम

नरेश भारद्वाज

 

जालंधर। बिना सुरक्षा के बिना काफिले के पंजाब के सीएम भगवंत मान सुबह 3.30 पर अचानक कुराली बस स्टैंड पर चेकिंग के लिए पहुंच गए। निरीक्षण की सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि मुख्यमंत्री अपने पारंपरिक भारी-भरकम सुरक्षा घेरे और सरकारी काफिले के बिना ही बस अड्डे पर पहुंचे। न तो पुलिस प्रशासन को इसकी पूर्व सूचना थी और न ही बस अड्डे के कर्मचारियों को। सीएम को अचानक अपने बीच पाकर वहां मौजूद लोग और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी दंग रह गए। अफरा तफरी मच गयी, परिवहन विभाग के आला अधिकारी सो रहे थे।

 

 

बस अड्डे पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले वहां की साफ-सफाई, शौचालय और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने परिवहन सेवाओं की स्थिति जांची और मौके पर मौजूद यात्रियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाए जाने पर सीएम मान ने अधिकारियों को मौके पर ही सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की इस अल सुबह की गई ‘दबिश’ से परिवहन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

परिवहन विभाग के अधिकारी फोन पर सारी जानकारी हासिल करते रहे। सीएम ने कुछ सख्त आदेश भी दिए हैं जो व्यवस्था को लेकर हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles