10.6 C
Jalandhar
Thursday, January 15, 2026

आप ने इस बड़े नेता को दी पार्टी में अहम ज़िम्मेदारी, मीडिया घरानों व आप के बीच संबंध सुधारने की क़वायद पार्टी के महासचिव के साथ साथ मीडिया की ज़िम्मेदारी भी होगी

नरेश भारद्वाज

जालंधर। आप ने बलतेज पन्नू को पार्टी का महासचिव लगा दिया है। उनके कंधों पर पार्टी व मीडिया के बीच संबंध सुधारने की ज़िम्मेदारी भी होगी।

बलतेज पन्नू ने लंबे समय तक पत्रकारिता की है। उन्होंने कनाडा में भी काम किया — जैसे कि “Punjabi Radio USA” और “Connect Radio B.C.” जैसे प्लेटफॉर्म्स पर। बाद में वह भारत लौटे और पंजाब के सीएम ऑफिस (CMO) में मीडिया से जुड़े पद पर काम किया। वह आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व में सक्रिय हैं। उन्हें “नशा मुक्ति मोर्चा” (Drug­Recovery Front) का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है, जो पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाता है। उन्होंने कहा है कि पंजाब में ड्रग्स की समस्या को मिटाने तक “युद्ध” जारी रहेगा। वह पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के “संचार निदेशक (Director of Communication)” थे। अक्टूबर 2024 में उन्होंने उस पद से इस्तीफा दे दिया था। 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles