जालंधर के कूल रोड पर स्थित अग्रवाल ढाबे और ढाबा मालिक के घर पर केंद्रीय GST विभाग की रेड मे 3 करोड़ का कैश बरामद हुआ है
यह मामला टैक्स चोरी से जुड़ा हुआ है अभी तक GST विभाग की तरफ से कोई अधिकारत बयान सामने नही आया है
छापेमारी के दौरान किसी को भी ढाबे के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई
GST विभाग के सुपरडेन्ट कुलवंत राय के नेतृत्व में अग्रवाल ढाबे और मालिक के घर पे छापेमारी में घर से ये कैश और कई प्रोपर्टी के दस्तावेज मिले हैं
विभाग ने दो मोबाइल भी सील किए गए हैं जिनकी जांच की जाएगी

