जालंधर।
होशियारपुर साइबर सेल ने शनिवार को पूर्व मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा के ऑफिस इंचार्ज राजिंदर परमार को गिरफ्तार कर लिया। उन पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर विधायक ब्रह्म शंकर जिम्पा एवं उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियाँ और झूठे आरोप लगाने का आरोप है।
यह कार्रवाई विधायक जिम्पा के भतीजे धीरज शर्मा की शिकायत पर की गई। शिकायत में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से मानहानिकारक पोस्ट और टिप्पणियाँ करने का आरोप लगाया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, साइबर सेल ने फेसबुक से संबंधित आईडी की तकनीकी जानकारी प्राप्त की। प्राप्त क्लू और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने परमार को धर दबोचा और वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया जिससे ये फर्जी आईडी ऑपरेट की जा रही थीं।
धीरज शर्मा ने बताया कि उन्होंने दो शिकायतें दर्ज करवाई थीं—एक साल पहले और एक हाल ही में—फेसबुक आईडी राजा ठाकुर (Raja Thakur) और रब कोलो डर सज्जना (Rab Kolo Darr Sajana) के खिलाफ। राजा ठाकुर कभी ब्रैम्पटन (ओंटारियो, कनाडा) और कभी होशियारपुर की लोकेशन दिखाती थी, जबकि रब कोलो डल सज्जना ने अपना लोकेशन कपूरथला बता रखा था।
धीराज़ ने कहा, “आज शाम मुझे फोन आया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और वह मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है जिससे ये आईडी चलाई जा रही थीं।” उन्होंने दावा किया कि गिरफ्तार आरोपी ने “एक बड़े नाम” का भी उल्लेख किया है, जिसके कहने पर वह ऐसा कर रहा था।

