दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास आज शाम एक धमाका हो गया। यह धमाका मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़े वाहनों तक के परखच्चे उड़ गए। साथ ही आठ लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल भी हुए हैं। धामके की सूचना पर दमकल की कुल 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर है। विस्फोट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है, और जांच टीमें मौके पर साक्ष्य जुटा रही हैं.

