गत वर्ष हुए पंचायती चुनावों की नामांकन प्रक्रिया के दौरान बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष हुई फायरिंग के मामले में नामजद अकाली दल के वरिष्ठ नेता वरदेव सिंह ‘नोनी’ मान को पुलिस ने बीती शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उप कप्तान गुरसेवक सिंह बराड़ ने बताया कि पुख्ता सुचना के आधार पर नोनी मान को जिला संगरूर के कस्बा धनौला इलाके से बीती शाम गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आज दोपहर उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। नोनी मान की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही अकाली दल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अदालत परिसर के बाहर एकत्रित हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि इसी मामले में अकाली दल के शीर्ष नेता और वरदेव सिंह मान के छोटे भाई नरदेव सिंह ‘बॉबी’ मान पहले से ही फाजिल्का जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। मालूम हो कि वरदेव सिंह ‘नोनी’ मान तीन बार अकाली दल की टिकट पर गुरुहरसहाय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं और अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल के खासमखास है
सुखबीर बादल के नजदीकी, पूर्व सांसद का बेटा गिरफ्तार अकाली दल में फैला रोष

