गुरपतवंत सिंह पन्नू के संगठन, सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ को धमकी दी है और दिलजीत को 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में गायक के होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट को रद्द करने के लिए कहा है।
एसएफजे संगठन ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के ‘कौन बनेगा करोड़पति में पैर छूकर 1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, विधवा और अनाथ का अपमान किया है।संगठन ने आरोप लगाया कि अमिताभ ने 31 दिसंबर, 1984 में हिंदुस्तानी भीड़ को सार्वजनिक रूप से उकसाया था और खून का बदला खून का नारा लगाया था। इसके बाद पूरे भारत में कई सिख मारे गए थे।
गुरवन्त पन्नू ने कहा कि अकाल तख्त साहिब ने 1 नवम्बर को सिख नसलकुशी यादगारी दिवस मनाने की घोषणा की है उस दिन ही दिलजीत ने कॉन्सर्ट की तारीख रख कर नसलकुशी दिवस का मज़ाक उड़ाया है
पन्नू ने सभी सिखों को इस कॉन्सर्ट का बॉयकॉट करने की अपील की है

