10.6 C
Jalandhar
Thursday, January 15, 2026

एक किलो हेरोइन का फर्जी केस दायर करने वाला पूर्व एसएसपी गिरफ्तार एसटीएफ जालंधर ने की गिरफ्तारी, अमृतसर में डाली थी फर्जी हेरोइन की खेप

नरेश भारद्वाज

जालंधर । एसटीएफ ने पूर्व एसएसपी व एआईजी रशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। रशपाल सिंह दो साल पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं। आरोप है कि अमृतसर के एक व्यक्ति पर एक किलो हेरोइन डालकर फर्जी केस दायर किया था। जिसकी उच्चस्तरीय जांच के बाद केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल, रशपाल सिंह जब एसटीएफ चीफ थे उनकी टीम ने गुरजंट सिंह उर्फ सोनू नाम के व्यक्ति से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। पूरी हेरोइन बलविंदर सिंह के नाम पर दिखा दी गई। जबकि गुरजंट सिंह को रिहा कर दिया गया था। पुलिस ने बलविंदर सिंह को फंसाने के लिए एक फर्जी कहानी पेश की।

बलविंदर सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाई कोर्ट ने नवंबर 2019 में मामले की जांच के लिए डीजीपी डायरेक्टर ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन प्रमोद बान को कहा गया। जांच में डीजीपी की तरफ से बलविंदर सिंह की कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन का डाटा दिसंबर 2020 को हाई कोर्ट में दाखिल किया गया। कॉल डिटेल्स व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सवाल खड़े हुए और जनवरी 2021 को हाईकोर्ट ने जांच सीबीआई के हवाले कर दी।

यह मामला 2017 का है। अमृतसर के बलविंदर सिंह को रशपाल सिंह की टीम ने 3 अगस्त 2017 को उसे सिविल अस्पताल पट्टी से उठाया था। बाद में उस पर हेरोइन का केस दर्ज कर लिया था। उस पर 1 किग्रा हेरोइन डाल दी गई। उसे पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने के भी आरोप लगाए गए। तीन अन्य आरोपियों के नाम मामले में जोड़ दिए गए। बलविंदर ने इसके बाद मामले की जांच की अपील हाई कोर्ट में की।

 

बलविंदर के खिलाफ सप्लीमेंट्री रिपोर्ट में बताया था कि भौर सिंह नाम के आरोपी के खेतों में हेरोइन की एक और खेप दबी है। इसके बाद पुलिस को खेत से चार किलो 530 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल, तीन मैगजीन और 56 कारतूस मिले। पुलिस ने बाद में बलविंदर सिंह, मेजर सिंह और भौर सिंह के खिलाफ अमृतसर की अदालत में चार्जशीट पेश की। वहीं बलविंदर सिंह के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की। इसमें गुरजंट सिंह का जिक्र नहीं था। जिससे शक गहरा गया।

नशा तस्करी से जुड़े एक मामले में जांच के बाद सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट में एसटीएफ के एआईजी रशपाल सिंह सहित 10 पुलिसकर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में रछपाल सिंह के अलावा इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह, सब इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह व बलविंदर सिंह, थानेदार कुलविंदर सिंह, थानेदार सुरजीत सिंह, थानेदार कुलबीर सिंह, थानेदार बेअंत सिंह, कुलवंत सिंह और हवलदार हीरा सिंह के नाम शामिल हैं।

वहीं पंजाब पुलिस की उच्चस्तरीय टीम ने जांच के बाज़ रशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles