नशे की लत पूरी करने के लिए एक माँ ने अपने पांच महीने के बच्चे को ही बेच डाला महिला स्टेट लेवल की पहलवान रही है
मानसा जिले के गांव अकबर पुर कुदाल गांव की महिला ने अपने और पति के नशे की पूर्ति के लिए अपना बच्चा उन लोगों को ही बेच दिया जिनसे वो नशा खरीदते थे
आरोपी दंपती गुरमन कौर और संदीप सिंह ने अपना बच्चा 1.80 लाख रुपए में बुढलाडा के दंपति संजू और आरती को बेच दिया और सारे पैसे को नशे में ही उड़ा दिया
महिला पहलवान की ममता जागी तो उसने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई
गुरमन की बहन रितु का कहना है के गुरमन स्टेट लेवल की पहलवान थी उसकी दोस्ती संदीप से इंस्टाग्राम पर हुई तो उसने उसे नशे में लगा दिया और दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली
संदीप नशे का आदि था उसने ही गुरमन को नशे की दलदल में धकेल दिया
वहीं बच्चे को खरीदने वाले दंपती ने कहा कि उनकी तीन बेटियां हैं गुरमन और संदीप नशे के कारण बच्चे को पालने में असमर्थ थे उन्होंने बच्चे को पालने के लिए गोद लिया था
पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चे को बाल कल्याण समिति की देखरेख में आश्रम भेज दिया गया है

