सीबीआई ने रिश्वत मांगने के आरोप में पकड़े गए DIG हरचरण सिंह भुल्लर के घर में आज फिर से रेड की चंडीगढ़ के 40 सेक्टर के घर को सीबीआई के 11अधिकारी दोपहर से ही खंगाल रहे हैं
घर के पूरे सदस्य घर मे मजूद हैं घर के बाहर आये नौकर ने मीडिया को बताया कि पत्नी और बेटे से सवाल जवाब किये जा रहे हैं लेकिन सभी सवालों के जवाब भुल्लर की बेटी और बेटे दे रहे हैं और जवाबो को सीबीआई वाले लैपटॉप में टाइप कर रहे हैं पूरे मामले की वीडियोग्राफी की जा रही है
बता दें कि 7 दिन पहले सीबीआई ने भुल्लर को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था
तब उनके घर से 7.5 करोड़ और भारी मात्रा में सोने के आभूषण मिले थे

