अमेरिका के कैलिफोर्निया में नशे में धुत्त एक पंजाबी ट्रक ड्राइवर ने 10 के करीब वाहनों को टकर मार दी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है ड्राइवर की पहचान 21वर्ष के जशनप्रीत के रुप में हुई है
अमरीकी पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक जाम होने पर जशनप्रीत ने ब्रेक नही लगाई कियोकि वो नशे में धुत था
पुलिस जशनप्रीत को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है जानकारी के मुताबिक जशनप्रीत अवैध रूप से अमरीका में रह रहा था
जशनप्रीत 2022 मे पहले भी अमरीका में पकड़ा गया था लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया था

