18.2 C
Jalandhar
Thursday, January 15, 2026

जय बलदेव, जय सुभद्रा, जय जगन्नाथ, जय सुदर्शन, के संकीर्तन की धुन पर झूमे कोट किशन चंद निवासी पूरा इलाका बना मथुरा वंदृावन, नाचे श्रद्धालु

श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से कार्तिक मास के पावन शुभ मंगलमय भेला में प्रभातफेरी का भव्य आयोजन कोट किशन चंद मोहल्ला में शर्मा निवास पर किया गया संकीर्तन का शुभारंभ सनी दुआ, दीपक शर्मा, बॉबी मेहता, आदित्य मग्गो, सतीश अग्रवाल, जतिंदर मोहन बंटी,राकेश मग्गो ने गुरू वंदना, वैष्णव वंदना, ओर पंचतत्व के साथ किया संकीर्तन में भाव विभोर पूरे क्षेत्र निवासी हरे कृष्ण महामंत्र की धुन में नृत्य करते रहे थे पालकी की सेवा करण कौरा, संजीव प्रभु और रजत भल्ला ने की प्रभातफेरी में ठाकुर जी की पालकी के आगे पुष्प वर्षों की गई कुलदीप मेहता ने निताई गौरांग का संकीर्तन करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया सनी दुआ ने लुट लूट लो नसीबा वालियों, लुट पे गई हरिनाम दी, के साथ साथ तेरियां भक्ता ने डोरा, तेरे उते सुटीयां, का संकीर्तन कर भक्तों को भगवान् के नाम रस का स्वाद चखाया अंत में दीपक शर्मा ने हरे कृष्ण महामंत्र करते हुए संकीर्तन को विश्राम दिया प्रभातफेरी श्री राधा निकुंज, शर्मा परिवार के स्थान में होती हुई इस्कॉन के संस्थापक स्वामी महाराज जी को अनिरुद्ध प्रभु के निवास स्थान पर प्रणाम करते हुए उनका आशीर्वाद लेकर बलदेव, सुभद्रा ,जगन्नाथ , सुदर्शन जी को प्रणांम करके जोरदार संकीर्तन के साथ साथ श्री राधा रमण बिहारी जी का कृपा आशीर्वाद लेते हुए पूरे मार्ग की परिक्रमा कर शर्मा निवास स्थान पर ही विश्राम हुई रास्ते में भक्तों पर पुष्प वर्षों, और प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी मोहल्ला निवासियों की ओर से की गई इस अवसर पर कुलदीप मेहता, सनी दुआ, गौरव कोहली, यानकील कोहली, नीरज कोहली, दीपक शर्मा, बॉबी मेहता, आदित्य मग्गो, गोबिंद शर्मा, राकेश मग्गो, मुनीश शर्मा, रजत भल्ला, निताई प्रभु, प्रवेश प्रभु, सागर प्रभु, आकाश मल्होत्रा, करण कौरा, अनिरुद्ध दास, नवयुग, लक्की शर्मा, सागर प्रभु, परवीन कोहली, पांडेय परिवार,जतिंद्र मोहन बंटी, सीमा कोहली, रितु कोहली, पन्किल कोहली, गीता दासी, अंचल, देविका, गांधी परिवार, सर्वा शर्मा , मोनिका राजपूत, सिमरन, सीमा सहगल, राधा, माधवी दासी, रजनी, आनंदी, दिव्या, अंजलि, रोज़ी, पल्लवी, सुदेश रानी, पवित्रा दासी, दीक्षा, दीप्ति, आलोकिता, अरवाना पांडे, सविता बठला, ममता मदान, सीमा राजेश्वरी, सोनम शर्मा, करतारी देवी, प्रकाश रानी, सुनीता, पूजा, राज, रूबी, आशिमा, गरिमा सेठी के साथ साथ और भी भक्तजन इस प्रभातफेरी में हरि हरि का संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे थे

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles