लुधियाना जेल से हवालाती के गायब होने के मामले में जेल प्रशासन ने तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है
बता दें कि राहुल नाम का हवालाती तीन दिन जेल से तीन दिन से गायब है
सस्पेंड होने वाले कर्मचारियों में हेड वार्डन राजिंदर सिंह और धर्मपाल शामिल है
पूरे मामले में जेल सुपरडेन्ट कुलवंत सिंह की भूमिका संदेह के दायरे में है जो इस मामले में चुपी साधे हुए हैं
बंदी के समय हर रोज़ कैदियों की गिनती होती है एक हवालाती का इस तरह से ग़ायब हो जाना जेल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है
3 कर्मचारियों को सस्पेंड कर जेल सुपरडेन्ट अपनी जिम्मेदारी से भाग नही सकते