पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की हरियाणा के पंचकूला में दवा की ओवरडोज के कारण मौत हो गई
मौत के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम पंचकूला के सरकारी अस्पताल में करवाया गयाbअंतिम संस्कार के लिए उनका शव उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ले जाया जा रहा है
अकील ने किसी दवा का सेवन किया था जिसकी ओवरडोज के कारण उनकी मौत हो गई
अकील वकील थे और हाइकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे अक़ील की मां रजिया सुल्ताना पूर्व विधायका है