राज्यसभा चुनाव के फर्ज़ीवाड़े के आरोपी नवनीत चुतर्वेदी को पंजाब पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है पुलिस उसको चंडीगढ़ से रूपनगर थाने में लेकर आ रही है
नवनीत की कस्टड़ी को लेकर रोपड़ की स्थानीय अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए नवनीत चुतर्वेदी के अरेस्ट वारंट जारी कर दिये थे और चंडीगढ़ के एसएसपी को निर्देश दिया था कि अरेस्ट वारन्ट का पालन करें वारन्ट जारी होने के बाद रोपड़ पुलिस को नवनीत की कस्टडी दे दी गई
आज सुबह ही पुलिस नवनीत के खिलाफ हाइकोर्ट गई थी
नवनीत की याचिका पर हाइकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर 4 नवम्बर तक जवाब मांगा था