जालंधर के थाना फिल्लौर सस्पेन्ड SHO भूषण कुमार आज चंडीगढ़ में महिला आयोग के दफ्तर में पेश हुए आयोग की चेयरपर्सन राज राजी गिल के सामने SHO ने अपनी सफाई में कहा कि रेप के मामले में दोनों पार्टियों में राजीनामे की बात चल रही थी इसके कारण FIR में देरी हुई तो आयोग की चैयरपर्सन ने कहा कि जब जब राजीनामे को लेकर थाने में बात हुई उसकी सीसीटीवी फुटेज आयोग के सामने पेश की जाए चैयरपर्सन ने कहा कि थानों में जब भी किसी महिला से पूछताछ होती हैं तो रूम में सीसीटीवी कैमरा होना जरूरी है सीसीटीवी फुटेज आने के बाद सारी सच्चाई सामने आ जायेगी
इसके बाद महिला आयोग की चेयरमैन राज राजी गिल ने भूषण कुमार को जमकर लताड़ लगाई
आयोग की चैयरपर्सन ने महिलाओं के साथ वायरल सेक्सुअल बातों के लिए कहा के वर्दी की आड़ में महिलाओं का शोषण बर्दास्त नहीं उन्होंने ने कहा कि आप के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी
राजी गिल ने कहा कि आज वो भूषण कुमार की सताई दो महिलाओं को मिली है पीड़िता ने जो रिकॉडिंग उनको सौपी हैं उसकी भाषा बेहद आपत्तिजनक हैं जो सुनाई नही जा सकती
युवतियों के साथ आये लोक इंसाफ मोर्चे के प्रधान जरनैल सिंह ने बताया कि SHO सड़क पर जाते हए युवतियों को हग कर लेता था एक लड़की ने तो डरते हुए अपने मोबाइल नंबर तक बदल लिए लेकिन SHO ने उसका दूसरा नम्बर भी पता करवा लिया तो डरते हुए उसने अपना घर तक बदल लिया