लुधियाना के असिस्टेंट जेल सुपरडेन्ट को नशे के मामले में गिरफ्तार किया गया है
अस्सिटेंट जेल सुपरडेन्ट सुखविंदर सिंह पर आरोप है कि इसने दो हवालातियों के साथ मिलकर एक LED लाइट मे नशीला पदार्थ छुपाया था
जे मामला तब सामने आया जब डीएसपी सिक्योरटी जगजीत सिंह ने अचानक जेल के अन्दर निरीक्षण किया तब उन्हें
LED की बॉडी में टेप लगाकर छुपाया नशीला पदार्थ और 10 मोबाइल मिले
जांच में सामने आया कि ये सारा सामान हवालाती दीपक और फ़िरोज़ का था जे सारा सामान अस्सिटेंट जेल सुपरडेन्ट सुखविंदर सिंह की मिलीभगत से जेल में आता था
जेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए असिस्टेंट जेल सुपरडेन्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है के इस मामले में और कौन कौन अधकारी शामिल है