26.7 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

भाजपा नेता लगाते रहे धरने, मैनी ने आयूब खान के साथ किया समझौता जालंधर में धार्मिक विवाद निपटा, मंत्री मोहिंदर भगत-कोहली ने करवाया राजीनामा

नरेश भारद्वाज

जालंधर। दो दिन तक भाजपा के तमाम नेता धरना प्रदर्शन रोड जाम कर नारेबाज़ी करते रहे। कारण था कि योगेश मैनी नामक शख्स ने मुस्लिम समुदाय के निकट जाकर जय श्रीराम बोला था। योगेश मैनी के हक में तमाम भाजपा नेता सड़कों पर उतर आये। नेताओं ने आप पार्षद पति आयूब खान को टारगेट किया।

भाजपा नेता रोष व्यक्त करते कहते रहे कि पंजाब में जय श्रीराम कहना गुनाह है क्या ?

भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन कर योगेश मैनी से शिकायत दिलवाई लेकिन दो दिन बाद ही नितिन कोहली व मंत्री मोहिंदर भगत, चंदन ग्रेवाल, मेयर विनीत धीर ने मामले में समझौता करवा दिया लेकिन दिलचस्प बात है कि किसी भाजपा नेता को न्यौता तक नहीं दिया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles