26.7 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

जालंधर:वाल्मीकि उत्सव कमेटी की तरफ से वाल्मीकि शोभायात्रा दोपहर 2 बजे से कल,सभी शिक्षा संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी

जालंधर में भगवान वाल्मीकि प्रकाश पर्व पर शोभा यात्रा कल दिन सोमवार को निकाली जाएगी  शोभायात्रा के उपलक्ष्य में जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने जालंधर के सभी शिक्षा स्थानों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की है सभी स्कूलों, कॉलेज और आईटीआई सरकारी और निजी कल दोपहर 12 बजे के बाद बंद रहेंगे

शोभा यात्रा अली मोहल्ला के प्रचीन मंदिर से शरू होकर भगवान वाल्मीकि चौक , लवकुश चौक, भगत सिंह चौक, माई हीरा गेट से होते हुए वापस अली मोहल्ला मे सम्पूर्ण होगी

शोभा यात्रा के दौरान पुलिस ने 12 रुट डायवर्ट किये हैं सुबह 10 बजे से 8 बजे से लेकर यात्रा रुट पर शोभा यात्रा के वाहनों को छोड़ अन्य वाहनों को लेकर जाने की पाबंदी रहेगी

वाल्मीकि उत्सव कमेटी पंजाब के प्रधान विपन सभरवाल ने बताया कि शोभायात्रा संत महापुरषों की छत्रछाया में निकाली जाएगी

वाल्मीकि सेना पंजाब की मीटिंग में पंजाब प्रधान नवविकास शिम्पू ने बताया कि वाल्मीकि सेना की और से शोभायात्रा मार्ग पर संगत के लिए जगह जगह पर पीने के पानी और लंगर की व्यवस्था की गई है

उनके साथ सेना के चेयरमैन परषोत्तम सोंधी,जनरल सेक्रेटरी कुलदीप खोसला और चीफ़ कोडिनेटर जी एस राजा भी मजूद थे

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles