26.7 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

जालंधर में छात्र ने की खुदकुशी, फैली सनसनी सुसाइड नोट में भावुक होकर यह लिखा छात्र ने

नरेश भारद्वाज

 

जालंधर। अमृतसर नैशनल हाईवे पर स्थित एन.आई.टी. में स्टूडैंट ने हॉस्टल में सुसाइड की घटना से सनसनी फैल गई। एनआईटी स्टाफ ने इसकी सूचना थाना मकसूदां की पुलिस को दी तथा मौके पर एस.एच.ओ. बिक्रम सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू की। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

थाना मकसूदां के एसएचओ बिक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एन.आई.टी. में कम्प्यूटर साइंस के (दूसरे समैस्टर) के स्टूडैंट विशेष पुत्र पवन निवासी इलाहाबाद, हाल निवासी एन.आई.टी. कालेज होस्टल ने सुसाइड नोट लिख कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि विशेष ने सुसाइड नोट में लिखा था कि ‘मम्मी-पापा सॉरी मैं दुखी हूं।’ पुलिस सुसाइड बारे जांच करने में जुट गई।

उन्होंने बताया कि दोपहर के समय वह किसी का भी फोन उठा नहींरहा था जिसके चलते उसके साथियों ने उसके कमरे में जाकर देखा कि कमरे की बाहर वाली खिड़की खुली थी। उन्होंने खिड़की से देखा तो पाया कि पंखे के साथ छात्र विशेष लटक रहा था। इसके बाद स्टूडैंट्स ने शोर मचाया तथा कालेज के अधिकारियों को इस बारे सूचित किया।

एस.एच.ओ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मृतक विशेष के पारिवारिक सदस्यों को फोन के माध्यम से सूचित कर दिया गया है तथा फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। पारिवारिक सदस्यों के आने के बाद बयान के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। पुलिस परिवारिक सदस्यों का इंतजार कर रही है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles