26.7 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

इंस्टाग्राम पर बचकर रहे महिलाएं, इस तरह हुई ठगी, सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर बात सच नहीं होती

नरेश भारद्वाज

सोशल मीडिया पर हर बात सच नहीं होती। जी हां पंजाब 33 महिलाओं को इंस्टाग्राम पर रील्स देखने के चक्कर में ठग महिला ने फंसा लिया। आरोपी महिला ने इंस्टाग्राम रील में अपनी एडवर्टाइजमेंट दे रखी थी। महिलाओं के संपर्क करने पर उसने ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट में प्रॉफिट का लालच दिया।”

 

“पहली बार में थोड़ा प्रॉफिट देकर मोटी रकम इन्वेस्ट करा ली। फिर उसे हड़प कर गई। इनमें 2 महिलाएं राजस्थान और हिमाचल प्रदेश की भी हैं। उन्होंने पंजाब के DGP को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। मोहाली की एक महिला ने एसएसपी को भी शिकायत सौंपी है।”

 

 

“• पत्नी रील देख रही थी, घर बैठे रुपए कमाने की एड देखी: मोहाली के गांव मटौर की रहने वाले हरमिंदर सिंह के अनुसार उसकी पत्नी हरमिंदर कौर 2024 में इंस्टाग्राम पर रील देख रही थी। इसी दौरान उसने नवदीप कौर नाम की महिला की एडवर्टाइजमेंट वाली एक रील देखी। जिसमें नवदीप ने घर बैठे रुपए इन्वेस्ट कर प्रोफिट कमाने का दावा किया था।”

 

“फोन करने पर रुपए इन्वेस्ट कराए, पहली बार लौटाए: परमिंदर ने नवदीप के एडवर्टाइजमेंट के साथ दिए नंबर पर कॉन्टैक्ट किया। नवदीप कौर से उसकी बात हुई तो उसने उसे प्रोफिट कमाने की स्कीम के बारे में बताया। परमिंदर उसकी बातों में आ गई। पहली बार में उसने उसकी पत्नी से रुपए इन्वेस्ट करवाकर प्रोफिट समेत लौटा दिए।”

 

“इससे परमिंदर को भरोसा हो गया कि महिला फ्रॉड नहीं है। इसे भांपते हुए नवदीप ने परमिंदर को मोटा लालच देते हुए रुपए डबल करने का झांसा दिया। जिसके बाद परमिंदर कौर ने 3 लाख की ट्रांजैक्शन और 3 लाख कैश मंगवाकर 6 लाख रुपए नवदीप के बताए बैंक खाते में डलवा दिए। मोटी रकम मिलने के बाद नवदीप ने वापस कुछ नही लौटाया

“ठगी की आरोपी महिला नवदीप कौर पर हरियाणा के फतेहाबाद में भी FIR दर्ज हुई है। यह केस इसी साल मार्च महीने में हुआ। इसमें रतिया के गांव शेखुपुर सोत्तर की रहने वाली मनिंदर कौर ने बताया कि अक्टूबर 2023 में वह इंस्टाग्राम पर रील देख रही थी।”

 

“तभी उसके सामने official_navdeepkaur07 की इंस्टाग्राम ID से एक वीडियो सामने आया। जिस पर एक वीडियो अपलोड की गई थी। उसमें बताया गया था कि आप घर बैठे रुपए कमा सकते हैं। उसने वीडियो में दिए नंबर पर मैसेज किया। उसके पास मैसेज आया और कहा गया कि अगर वह 36,500 रुपए जमा करते हो तो प्रोफिट के साथ आपको 38,500 रुपए मिलेंगे

“महिला ने बताया कि मैंने गूगल पे के जरिए रुपए दे दिए। इसके बाद महिला ने लालच दिया कि और अधिक मुनाफा कमाना है तो ज्यादा रकम इन्वेस्ट करनी होगी। उसने लालच में आकर अपने पति, ससुर और अन्य रिश्तेदारों के गूगल पे से पैसे उक्त शातिर ठग को दिए थे।”

 

“महिला मनिंदर कौर के मुताबिक इसके बाद उसने प्रोफिट देने के बहाने करीब 12. 23 लाख रुपए ठग लिए। जिसके बाद रुपए वापस नहीं लौटाए।”

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles