
भाजपा नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के बाहर आज सुबह कार सीख रही एक युवती ने एक अखबार बाटने वाले हॉकर को टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया
घटना से मनोरंजन कालिया की गाड़ी और घर की दीवार को भी नुकसान पहुंचा है पीड़ित व्यक्ति को हस्पताल में दाखिल करवाया गया है
थाना 3 की पुलिस ने जांच शरू कर दी है
पीड़ित दीपक ने बताया के जब वो अखबार बाटने जा रहा था तब ये लड़की ने बैक करते हुए गाड़ी उसके साइकिल से मार दी
गाड़ी लगने से घबरा गई तो उसने रेस दबा दी तो वो कालिया की गाड़ी से टकरा गई