लुधियाना के दरेसी मैदान के बाहर एक दशहरा मेले के एक ठेकेदार ने आप विधायक पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया
ठेकेदार ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन आसपास खड़े लोगों ने उसे बचा लिया
ठेकेदार अशोकी ने आरोप लगाया है कि आप विधायक अशोक पराशर पप्पी उससे मेला लगाने की एवज़ में उससे 10 लाख रुपए मांग रहे हैं रोज़ मुझे अपने दफ्तर में बुलाकर जलील कर रहे हैं औऱ मुझे जातिसूचक शब्द कहते हैं
इन बातों से परेशान होकर मैंने जे कदम उठाया है
इस हंगामा के बाद मेले के सभी दुकानदारों ने मेला बंद कर धरने दे दिया
वही विधायक अशोक पराशर पप्पी ने कहा उन पर लगाये आरोप झूठा है और राजनीतिक कारणों के कारण लगाए गए हैं