26.7 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

आखिकार जेल से निकलते ही कहां चले गए विधायक रमन अरोड़ा ? जेल से लेने रिश्तेदार गए, निकलते ही चार दिन के दूर चले गए रमन अरोड़ा इस्तीफे के दवाब को झेलकर पार्टी हाईकमान से संपर्क की कोशिश में रमन

नरेश भारद्वाज

 

जालंधर। विधायक रमन अरोड़ा की जमानत हो गयी, दो दिन पहले वह जेल से रिहा भी हो गए लेकिन जालंधर नहीं पहुंचे। पूरा शहर इसको लेकर खुसर फुसर कर रहा है कि रमन अरोड़ा अपने घर क्यों नहीं आए ? असली बात यह है कि रमन को लेने के लिए उनके निकटवर्ती रिश्तेदार ही जेल गए थे। जिसमें उनके चचेरे भाई भी थे। रमन जेल से निकले और उनहोंने हिदायत की वह जालंधर नहीं जाएंगे। निकटवर्ती सूत्रों के मुताबिक उनकी कार सुभानपुर से सीधा चंडीगढ के रास्ते की तरफ निकल गयी थी।

उन पर इस्तीफे का काफी दवाब था ताकि उपचुनाव करवाकर नितिन कोहली को विधायक की कुर्सी पर बैठाया जा सके लेकिन रमन ने साफ मना कर दिया कि अब तो सबकुछ हो चुका है, वह क्यों इस्तीफा दें ? पता चला है कि उनके परिवार रिश्तेदार इस बाबत आप नेताओं से भी मिले और कहा कि यह तो काफी धक्का हो गया है ?

रमन अरोड़ा दो दिन बाद जालंधर लौट सकते हैं। हाईकोर्ट में उनकी याचिका है कि उन पर फर्जी मामले दर्ज किये जा रहे हैं। उन पर इस्तीफे का काफी दबाव है। हाईकोर्ट ने इस बाबत नोटिस जारी कर रखा है। इसलिए ब्यूरोक्रेसी भी न्यूट्रल चल रही है। रमन अरोड़ा के निकटवर्ती रिश्तेदार की बात माने तो वह अपनी कुर्सी व रूतबा लेने के लिए पार्टी के संपर्क में है। उनके लिए एक सशक्त लॉबी काम भी कर रही है। लॉबी में जालंधर के नेता भी हैं, जिनको नितिन कोहली भाव नहीं दे रहे हैं। पार्टी के एक नेता के मुताबिक, केंद्र हलके का हाल बेहाल है। कपूरथला मार्ग पूरा खोद खा है, कूडे कर्कट से सड़क बनायी जा रही है, कोई क्वालिटी चेक करने वाला नहीं है। कम से कम रमन अरोड़ा शोर शराबा डालकर काम तो करवा लेते थे। मामला फंसा हुआ है, अगर रमन को रूतबा मिल गया या हरी झंडी मिल गयी तो हल्का इंचार्ज का क्या होगा ?

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles