राधा स्वामी डेरा प्रमुख गुरिन्दर सिंह आज नाभा जेल में बंद अकाली नेता विक्रम मजीठिया से मुलाकात कर रहे हैं
बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में विक्रम मजीठा नाभा जेल में बंद हैं
राधा स्वामी प्रमुख अकाली नेता की पत्नी गिनीव कौर का रिश्तेदार हैं
जेल प्रशासन को परिवार की और से मिलने वालों की लिस्ट दी गई है उसमें डेरा प्रमुख का भी नाम है