नरेश भारद्वाज
जालंधर। पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी के साथ दर्दनाक हादसे के बाद आरोपी प्रिंस पहले अंबाला गया था। जहां से वह आगे दिल्ली निकल गया। रविवार को पुलिस टीम ने दिल्ली में छापेमारी की है। लेकिन आरोपी वहां से भी निकल गया। पुलिस ने जीटीबी नगर के रहने वाले शान इंटरप्राइजेज के मालिक गुरशरण सिंह प्रिंस के दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया जो आरोपी को अंबाला छोड़ने गए थे।गुरप्रीत सिंह और तरणजीत सिंह दोनों ही आरोपी को अंबाला छोडकर आए थे। पुलिस का कहना है कि ये दोनों आरोपी प्रिंस की मदद कर रहे थे और रिची केपी की मौत से संबंधित साजिश में उनका नाम सामने आया। दोनों मददगार आरोपियों को थाने से जमानत दे दी गई है लेकिन जब पुलिस को दिल्ली में स्थित प्रिंस के ससुराल के बारे में पता चला तो पुलिस टीमों ने वहां पर छापेमारी की। लेकिन वह हाथ नहीं आया। हादसा 13 सितंबर की रात माडल टाउन इलाके में हुआ। रिची केपी अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी प्रिंस की क्रेटा कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर में रिची केपी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
पुलिस इस मामले में पूरी तरह से दवाब में है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

