10.6 C
Jalandhar
Thursday, January 15, 2026

पंजाब सरकार ने सस्पेंड किये एक्सियन व कई अधिकारी सस्पेंड पंजाब के अधिकारियों में मची खलबली

 

 

जालंधर।पंजाब में हाल ही में आई भीषण बाढ़ के दौरान पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स के गेट टूट जाने से हालात और गंभीर हो गए थे। इस लापरवाही को लेकर सिंचाई विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की ओर से एक्सईएन नितिन सूद, एसडीओ अरुण कुमार और जेई सचिन ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 

इनकी निलंबन की अधिसूचना जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा जारी की गई। गौरतलब है कि गेट टूटने की घटना के समय विभाग का एक कर्मचारी भी अपनी जान गंवा बैठा था। यह हादसा न केवल प्रशासनिक चूक का बड़ा उदाहरण बना, बल्कि बाढ़ की तबाही को और बढ़ा गया।

 

इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए बीते दिनों केंद्र सरकार की एक टीम ने भी माधोपुर हेडवर्क्स का दौरा किया और हालात का जायजा लिया था। सूत्रों के मुताबिक विभाग के और भी अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है, हालांकि प्रमुख सचिव द्वारा जारी पत्र में इसका कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles