26.7 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

फगवाड़ा के द ताज विलास होटल में रेड, 39 युवक युवतियां हिरासत में होटल में चल रहा था बड़ा कारोबार, नामचीन हस्ती का धंधा था

 

 

नरेश भारद्वाज :

 

फगवाड़ा के पलाही रोड पर स्थित ताज विलास होटल में पुलिस ने रेड की कर भारी संख्या में युवक युवतियों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार फगवाड़ा पुलिस ने डीएसपी भारत भूषण और साइबर सेल कपूरथला की इंस्पेक्टर अमनदीप कौर की अगुवाई में एक बड़े साइबर फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस छापेमारी को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कपूरथला और फगवाड़ा सिटी पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया।

 

छापे के दौरान 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 40 लैपटॉप, 67 मोबाइल फोन तथा 10 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इसके तहत एफआईआर नंबर 14, तिथि 19 सितंबर 2025, पुलिस स्टेशन साइबर क्राइम कपूरथला में दर्ज की गई है। अभियुक्तों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 111, 318(4), 61(2) तथा आईटी एक्ट की धाराओं 663 व 664 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। बड़े नेटवर्क और धन के लेन-देन के स्रोतों की जांच के लिए जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह रैकेट अमरिंदर सिंह उर्फ साबी टोहरी, निवासी मोहल्ला गुजराती द्वारा चलाया जा रहा था।

 

उन्होंने होटल लीज पर लेकर इसे एक अवैध कॉल सेंटर बना रखा था। कॉल सेंटर की देखरेख जसप्रीत सिंह और साजन मदान (साऊथ एवेन्यू, नई दिल्ली) कर रहे थे। दोनों का सीधा संपर्क दिल्ली के एक व्यक्ति सूरज से मिला है, जो कोलकाता के शेन से जुड़ा हुआ है। पुलिस के अनुसार गिरोह अमेरिका और कनाडा के लोगों को सॉफ़्टवेयर समाधान उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा था। इनके लेन-देन मुख्यतः बिटकॉइन के माध्यम से होते थे, जबकि हवाला चैनलों के जरिये भी पैसे ट्रांसफर किए जाते थे। अधिकारियों ने कहा कि धोखाधड़ी के दायरे और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जानकारी के लिए और जांच की जा रही है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles