नरेश भारद्वाज :
जालंधर। एसडीओ के कारण बीबी थियाड़ा व डिप्टी मेयर में खड़क गई है। मामला एक एसडीओ के कारण पैदा हुआ है। बीबी राजविंदर एक एसडीओ की पीठ पर आकर खड़ी गई है, जिसकी शिकायत डिप्टी मेयर मलकीत सुभाना ने कमिशनर नगर निगम संदीप हंस से की थी। मामला पिछले दिनों बारिश के कारण पानी की मोटर लगाने का है। डिप्टी मेयर मलकीत कैंट हलके में पानी निकलवाने के लिए मोटर चलवाने के लिए गए और मौके पर एसडीओ को कहा कि मोटर को चलाकर पानी निकलवाओ लेकिन मौके पर खड़ी बीबी राजविंदर कौर थियाड़ा को अंदरखाते यह कतई मंजूर नहीं था कि उसके कैंट हलके में किसी की दख्लअंदाजी हो। लिहाजा वह एसडीओ को लेकर मौके से निकल गयी और दो घंटे बाद एसडीओ ने आकर मोटर चलाई। डिप्टी मेयर मलकीयत सुभाना के प्रोटोकॉल का मामला था, वह शहर के डिप्टी मेयर हैं, एक वार्ड के नहीं। लिहाजा बात उनके दिल को लग गयी और मामला कमिशनर व मेयर के पास पहुंच गया। इससे पहले ही कमिशनर एसडीओ पर कार्रवाई करते बीबी थियाड़ा बीच में आ गयी और न केवल खुद डटकर खडी हो गयी बल्कि अपने इलाके के पार्षदों को भी डिप्टी मेयर के खिलाफ खड़ा कर दिया।