ब्रिटेन के ओल्डबरी पार्क में भारतीय मूल की सिख युवती पर नस्लीय हमले और रेप की वारदात सामने आई है
20 वर्षीय एक सिख युवती के साथ 2 लोगों ने दुष्कर्म किया और नस्लीय टिप्पणी भी की गई और युवती से कहा वापसी अपने देश जाओ इस देश पर तुम्हारी कोई हक नहीं
युवती के बयान के बाद पुलिस ने रेसियाल अटैक किये जाने के आधार पर जांच शुरू कर दी है
युवती के बयान के अनुसार दोनों आरोपी वाइट थे पुलिस ने CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान कर ली है
इस घटना के बाद पूरे भारतीय समुदाय में गुस्से और डर का माहोल है