10.6 C
Jalandhar
Thursday, January 15, 2026

बीबी थियाडा के विरोधी रंधावा ने संभाली ट्रस्ट की कुर्सी देखे फोटो व पढे खबर, कैसे सादगी से संभाला कार्यभार

नरेश भारद्वाज

जालंधर। आप की हलका कैंट की इंचार्ज राजविंदर कौर थियाडा के राजनीतिक विरोधी रमणीक सिंह रंधावा ने सादगीपूर्वक, वाहेगुरू के आगे अरदास कर, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के चेयरमैन के रूप में पदभार ग्रहण किया।

चंद दिन पहले थियाडा के स्थान पर रंधावा को ट्रस्ट की कमान सौंपी गई थी। आप सरकार में वह तीसरे चेयरमैन हैं। पहले थियाडा व रंधावा की राजनीति नजदीकियां थी लेकिन सत्ता आने से पहले थियाडा पंजाब में पॉवरफुल हुयी और रंधावा खुड्डे लाइन। वक्त ने करवट ली रंधावा धीरे धीरे फिर से पॉवरफुल हो रहे हैं

उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब बाढ़ की मार झेल रहा है, इसलिए किसी समारोह की बजाय ज़रूरत है कि हम सब मिलकर पंजाब और पंजाबियों की सेवा के लिए आगे आएं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी चेयरमैन के रूप में नियुक्ति का नोटिफिकेशन हुआ था और आज उन्होंने वाहेगुरु जी की कृपा से कार्यभार संभाल लिया है।

रंधावा सुरजीत हॉकी के पदाधिकारी भी हैं और सुल्तानपुर लोधी के इंचार्ज रह चुके हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles