21.7 C
Jalandhar
Sunday, October 19, 2025

कैंट हलके के पॉश इलाके माडल टाऊन में भाजपा नेता ने संभाली कमान, आप व कांग्रेस नेता गायब दुग्गल मार्केट के प्रधान के साथ भाजपा नेता हैं, रात को तीन बजे खुद निकलवाया पानी

जालंधर। जालंधर कैंट के पॉश इलाके माडल टाऊन मार्केट में कई बेसमेंट में पानी घुस गया और इलेक्ट्रानिक्स के अलावा कपड़े की दुकानों का लाखों का सामान खराब हो गया। मार्केट के प्रधान व भाजपा की पहली कतार के नेता राजीव दुग्गल खुद रात 3 बजे पहुंच गए और पानी को बेसमेंट से निकवाने का क्रम सुबह तक जारी रखा। डीसी हिमांशु से लेकर निगम कमिशनर संदीप हंस से भी बात की। मजेतार बात है कि इलाके की हल्का इंचार्ज बीबी राजविंदर थियाड़ा व कैंट से विधायक परगट सिंह माडल टाऊन मार्केट तक नहीं आ सके।

भाजपा नेता राजीव दुग्गल के इस कार्य की प्रशंसा काफी हो रही है। रात को तीन बजे से लेकर सुबह तक ट्रैक्टर व मोटर का इंतजाम कर पानी बेसमेंट से निकवाया लेकिन मोबाइल शोरूम का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। जिक्रयोग है कि भाजपा नेता राजीव दुग्गल को जब से माडल टाऊन मार्केट का प्रधान चुना गया है, वहां पर काफी बदलाव आया है। भिखारियों को खदेड़ने से लेकर इलाके में सफाई व्यवस्था काफी दरूस्त हुई है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles